मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने विधान सभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में इसका एलान किया.
वहीं पार्टी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथु विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
आपको बता दें पार्टी ने आज पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
लेकिन गोरखपुर में छठे चरण में 3 मार्च को चुनाव होने हैं. सिराथू में भी पांचवें चरण में चुनाव होने हैं.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से फिर से उम्मीदवार बनाया है.
वहीं बीजेपी ने इस लिस्ट में कुल 107 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. जिनमे से 83 सीटों पर 2017 में बीजेपी को जीत मिली थी.
इन 83 में से 63 सीटिंग विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है. वहीं 20 सीटों पर चेहरे बदल दिए गए हैं.
उन पर बीजेपी ने नए चेहरे को उम्मीदवार बनाया हैं.
उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में विधान सभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा,
दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को,
पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News